आपदा से पहले तैयार ग्रामीण: उत्तराखंड के पहाड़ी गांवों में NDRF दे रही राहत-बचाव का प्रशिक्षण

उत्तराखंड : पहाड़ी क्षेत्रों में बरसाती मौसम के दौरान आने वाली आपदाओं से निपटने और राहत-बचाव कार्यों के लिए NDRF के जवान अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को आपदा से निपटने के गुर सिखा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की आपदा आने पर प्रशासन की टीम के पहुँचने से पहले ग्रामीण स्वयं राहत व बचाव कार्य शुरू कर सकें। वहीं ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मंगलवार को कर्णप्रयाग के निकट गिरसा गांव में NDRF के जवानों द्वारा ग्रामीणों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एएसआई गजेंद्र चौहान ने बताया कि आपदा के दौरान प्रशासन की टीम के पहुँचने से पहले राहत कार्यों के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बरसाती मौसम में पहाड़ों में बादल फटने व अतिवृष्टि जैसी घटनाओं के कारण आए दिन प्राकृतिक आपदाएँ आती रहती हैं। इस दौरान प्रशासन की टीम को घटनास्थल तक पहुँचने में समय लग जाता है, जिससे रेस्क्यू देर से शुरू होता है।

आपदा के दौरान प्रशासन की टीम के आने से पहले ही रेस्क्यू शुरू किया जा सके, इसके लिए NDRF के जवान इन दिनों ग्रामीणों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिलासु तहसील के अंतर्गत गिरसा गांव में जाकर आज NDRF के जवानों ने ग्रामीणों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि मुसीबत के समय घबराना नहीं है, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि मौके पर लोगों की जान बचाई जा सके। इस दौरान NDRF के जवानों ने आग और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप