
करछना : प्रयागराज महाकुंभ रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों में भीषण भीड़ हो रही है। भारी भीड़ के कारण ट्रेन में सफर कर रहे श्रद्धालु, जो बिहार का महाकुंभ जा रहे थे, करछना थाना क्षेत्र के कटका टोंस नदी पुल पर से ट्रेन से गिरकर नदी में गिर गए।
इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन में उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोगों ने छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 46 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी पंडवालिया डुमरा, रोहतक, बिहार के रूप में की गई। वह अपने साथियों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेन से प्रयागराज आ रहे थे। जैसे ही ट्रेन करछना थाना क्षेत्र के कटका टोंस नदी के पास पहुंची, भीड़ के कारण वह ट्रेन से गिरकर नदी में गिर गए और उनकी मौत हो गई।
परिजन अगले दो स्टेशन बाद छिवकी उतरकर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मृतक को पाया। भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को ट्रेन में इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।















