
स्पेन में रेल हादसा : एडामूज (कोर्डोबा) में तेज गति से चलने वाली दो यात्री रेलगाड़ियां (हाई-स्पीड ट्रेनों) पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए। इनमें 30 की हालत गंभीर है।
कैसे हुआ ये रेल हादसा?
पहले एक ट्रेन पटरी से उतरकर एम्बुलेंस से टकराई और उसके कई डिब्बे अलग हो गए। मरने वालों में दूसरी ट्रेन का ड्राइवर भी है। यह हादसा रविवार देररात हुआ। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी गार्डिया सिविल और 112 अंडालूजा के सूत्रों ने दी। सूत्रों के अनुसार, मालागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विपरीत दिशा में हुएलवा की ओर जा रही अल्विया ट्रेन के रास्ते में आ गई। हादसे के वक्त दोनों ट्रेनों में 484 यात्री सवार थे।
रेलमंत्री ऑस्कर पुएंते ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि इरियो कंपनी की ट्रेन 18ः40 बजे मालागा से पुएर्टा डे एटोचा (मैड्रिड) के लिए निकली थी। हादसा 19ः39 बजे अदमूज में हुआ। इस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और अल्विया (मैड्रिड-हुएलवा) के ट्रैक पर आ गए।
इसी समय समानांतर रूप से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दूसरी ट्रेन आ गई। दूसरी ट्रेन से टक्कर के बाद वह बेपटरी हो गई। रेलमंत्री ने रात साढ़े 12 बजे संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डिब्बों में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। हादसे की जांच स्वतंत्र आयोग करेगा।
अदमूज के मेयर राफेल मोरेनो स्थानीय पुलिस के साथ दुर्घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचे। चारों ओर अंधेरा था। चीख-पुकार मची हुई थी। उधर, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस हादसे के कारण मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड लाइन पर रेल यातायात रोक दिया गया। राजधानी और कॉर्डोबा, सेविले, मालागा और हुएलवा के बीच ट्रेनों की आवाजाही सोमवार को निलंबित रहेगी।
यह भी पढ़े : बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल














