
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘निशानची’ को लेकर सुर्खियों में हैं। क्राइम ड्रामा जॉनर पर आधारित इस फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से दर्शकों के बीच बनी हुई है। सिनेमाप्रेमियों की निगाहें इसकी रिलीज पर टिकी हुई हैं और अब आखिरकार इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सामने आ चुका है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। लंबे समय से ऐश्वर्य के फिल्मी करियर को लेकर अटकलें चल रही थीं और ‘निशांची’ ने उन सभी को विराम दे दिया है। ट्रेलर में ऐश्वर्य का एक्शन अवतार बेहद प्रभावशाली नजर आता है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और इंटेंस एक्टिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे की जोड़ी बनाई वेदिका पिंटो के साथ बनाई गई है, जो कहानी में ग्लैमर और ताजगी का स्पर्श जोड़ती दिखाई दे रही हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री ट्रेलर में भी साफ झलकती है। अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “अब तक तो बस झलक देखे थे… अब टाइम है फुल बवाल ट्रेलर देखने का।”
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें दमदार सहायक कलाकारों की पूरी टीम शामिल है। मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज, वरुण ग्रोवर और कुमुद मिश्रा जैसी मजबूत प्रतिभाएं कहानी को और भी गहराई देने वाली हैं। हर किरदार अपने आप में कहानी का अहम हिस्सा लगता है, जो फिल्म को और रोचक बनाने का वादा करता है।
‘निशानची’ का ट्रेलर हिंसा, सस्पेंस, राजनीति और भावनाओं के मिश्रण का स्वाद देता है। अनुराग कश्यप की पहचान हमेशा से ही रियलिस्टिक और इंटेंस सिनेमा के लिए रही है, और इस बार भी वह अपने दर्शकों को एक धारदार और दमदार क्राइम ड्रामा पेश करने जा रहे हैं। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों के बीच अब इसके गानों और प्रमोशन्स को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। देखना दिलचस्प होगा कि अनुराग कश्यप की यह फिल्म और ऐश्वर्य ठाकरे का डेब्यू दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।