
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास हुआ, जहां एक ट्रेलर और छोटे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक, चटौद गांव के लोग एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने बंसरी गांव गए थे। कार्यक्रम के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी सारागांव के पास उनका ट्रेलर एक ट्रक से टकरा गया। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया, “हादसा देर रात हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 12 अन्य लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।”
रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना रात करीब 12 बजे मिली थी। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप