बिसवां मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल

सीतापुर महमूदाबाद: बिसवां मार्ग पर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात से लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार देर रात करीब दो बजे पेनीपुर मोड़ के पास हुई। घायलों का इलाज सीएचसी महमूदाबाद में चल रहा है। बकरापुर के विमल कुमार की बारात सदरपुर के बैरागीपुर गई थी। वापसी के दौरान बारातियों से भरी वैन को बिसवां-महमूदाबाद मार्ग पर पेनीपुर मोंड के पास सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी।

हादसे में वैन में सवार जसराम (45), सुनील (28), प्रदीप (16) और छोटू (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन को टक्कर मारकर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में पलट गई। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद जसराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, दुर्घटना को अंजाम देने वाली पिकअप को कब्जे में लेकर केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

जसराम की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी मालती देवी और बच्चे अमित (18) व सुधा (22) का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें