सोलापुर में दर्दनाक सड़क हादसा : कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बार्शी- लातूर हाइवे पर जांभालबेट में पुल पर बीती रात एक कार और एक ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों को बार्शी के जगदाले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस जानकारी बार्शी पुलिस ने दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पनवेल में रहने वाले अनिकेत गौतम कांबले (28) का विवाह पांच दिनों पहले मेघना अनिकेत कांबले के साथ हुआ था। अनिकेत अपनी नवविवाहित पत्नी मेघना और अन्य पांच रिश्तेदारों के साथ सोलापुर के तुलजापुर में देवदर्शन करने के लिए रविवार शाम को पनवेल स्थित अपने घर से निकले थे। जैसे ही उनकी कार सोलापुर के जांभालबेट के पुल पर पहुंची, अचानक उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार गौतम भगवान कांबले (65), जया गौतम कांबले (60),सारिका संजय वाघमारे (45), संजय तुकाराम वाघमारे (50 )और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि नवविवाहित जोड़ा अनिकेत और मेघना घायल हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें