प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू कार ने 4 लोगों को कुचला, 3 की मौत, 1 महिला गंभीर

प्रतापगढ़ (यूपी): लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीर गढ़वा चौराहे पर भुट्टा दुकान के पास खड़े चार लोगों को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कुचल दिया।

हादसे में तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायबरेली रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोग सड़क किनारे भुट्टा खा रहे थे तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई। यह दर्दनाक घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस की कार्रवाई और स्थानीय आक्रोश

हादसे के बाद पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वे प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें