
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार के सभी सदस्य आगरा में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर छिबरामऊ लौट रहे थे। लौटते समय कार की गति काफी तेज थी और संभवतः चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। इसी दौरान कार डिवाइडर को पार करते हुए सीधे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई
स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी दो हिस्सों में टूट गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
घटनास्थल पर जाम और पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के चलते हाईवे पर दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।
घायल बच्ची की हालत गंभीर
हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी
बेवर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अधिक रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना सामने आया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/
रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/