
महेंद्रगढ़। जिले के गांव आनावास के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा डंपर और कार की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान लोकेश पुत्र राजकपूर निवासी गाजी गोपालपुर (रेवाड़ी), कौशल पुत्र सुनील निवासी जाडरा (रेवाड़ी) और मोनू निवासी करीरा के रूप में हुई है। वहीं, प्रदीप निवासी जाडरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई परिजनों के पहुंचने के बाद शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।










