झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा: डिफेंस कॉरिडोर में काम करने वाले युवक की मौत, अज्ञात वाहन फरार

झांसी। एरच थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान भारत सिंह पांचाल पुत्र रघुराज पांचाल (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी ग्राम इस्किल के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत सिंह पांचाल डिफेंस कॉरिडोर में मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह एरच से अपने गांव इस्किल बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एरच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना की खबर जैसे ही गांव इस्किल पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया गया है कि मृतक के दो छोटे बेटे हैं—शिवम (10 वर्ष) और सत्यम पांचाल (8 वर्ष)। हृदय विदारक तथ्य यह है कि मंगलवार को छोटे बेटे सत्यम का जन्मदिन था और भारत सिंह अपने बेटे के लिए एरच से केक लेकर घर लौट रहा था। पिता की मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढे़ – बीएलओ अमित कुमार मंडल 4 दिन से लापता, पश्चिम बंगाल पुलिस ने चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें