
राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। परिवार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था। हादसा इतना खौफनाक था कि कार रिंग रोड से अनियंत्रित होकर नीचे बने नाले में जा गिरी।
सुबह नहीं, दोपहर को हुआ हादसे का पता
स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे नाले में डूबी कार देखी, तब जाकर घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। जैसे ही कार को बाहर लाया गया, वहां मौजूद लोग दंग रह गए – कार के अंदर सातों लोगों के शव फंसे हुए थे।
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतकों की पहचान जयपुर और भीलवाड़ा के शाहपुरा के रहने वाले एक ही परिवार के रूप में हुई है। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे शामिल हैं। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।