
गोपेश्वर : नए बस अड्डे के पास घिनघरान की ओर जा रहे एक दोपहिया वाहन की पिकअप से टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, दोपहिया वाहन पर चार लोग सवार थे जो गोपेश्वर में रामलीला देखकर वापस लौट रहे थे। लौटते समय अचानक पिकअप से टकराने के बाद बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।















