लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा : एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, मरीज सहित चार की मौत

​अटरिया, सीतापुर: शुक्रवार की सुबह लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंद अस्पताल के पास एक भीषण सड़क हादसे में मरीज सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड से एक मरीज को लेकर वाराणसी जा रही एक एम्बुलेंस सुबह करीब आठ बजे अटरिया थाना क्षेत्र में एक पुलिया के पास अनियंत्रित हो गई। एम्बुलेंस सड़क किनारे जाकर एक पेड़ से टकराई और बुरी तरह पलट गई।

​मौके पर ही चार की मौत

​इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार मरीज और दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

​हादसे की सूचना मिलते ही अटरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

​पुलिस ने शव कब्जे में लिए

​अटरिया पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है और पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मृतकों की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें