आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 18 की मौत, मृतकों की शिनाख्‍त में जुटा प्रशासन

उन्‍नाव हादसे पर योगी ने जताया दुख, मृतकों की शिनाख्‍त में जुटा प्रशासन; देखें लिस्‍ट और हेल्‍पलाइन के नंबर


उन्‍नाव में लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह टैंकर से टक्‍कर के बाद स्‍लीपर बस सवार 18 लोगों की मौत पर CM योगी ने गहरा दुख जताया है। उन्‍होंने घायलों का समुचित इलाज कराने का आदेश दिया है।

Unnao Accident: उन्‍नाव में लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह टैंकर से टक्‍कर के बाद स्‍लीपर बस सवार 18 लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्‍होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने को कहा है। उधर, प्रशासन दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त की कोशिशों में जुटा है। अब तक दो मृतकों की पहचान की जा सकी है। इसके साथ ही प्रशासन ने 19 घायलों की एक सूची भी जारी की है। हादसे में 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि बिहार के मोतिहारी जिले से मंगलवार की शाम पांच बजे एक स्‍लीपर बस दिल्‍ली के भजनपुरा के लिए रवाना हुई थी। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब यह बस उन्‍नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा -लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर गढ़ा गांव के पास पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि बस का ड्राइवर काफी लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था। उसने दूध के टैंकर को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की। इस कोशिश में बस टैंकर से जा टकराई। टक्‍कर में बस का करीब आधा हिस्‍सा बीच बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। बस और टैंकर दोनों एक्‍सप्रेस वे पर पलट गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम ने अधिकारियों को दिया ये आदेश
इस बड़े सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों के इलाज की समुचित व्‍यवस्‍था करने का निर्देश दिया है। मुख्‍यमंत्री ने अपने एक्‍स अकाउंट में एक पोस्‍ट में लिखा- ‘ ‘जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” इन मृतकों की हुई शिनाख
हादसे में मारे गए लोगों में एक बच्‍चा, तीन महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। अब तक इन लोगों की शिनाख्‍त हुई-

1- दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल साहा 27 वर्ष वार्ड नम्बर 3 ब्लाक रोड नगर पंचायत शिवहर सेवा पुर बिहार।
2- शिवदयाल पंडित पुत्र कामेश्वर पंडित 28 वर्ष ग्राम वार्ड नम्बर 8 निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर बिहार।

ये हैं घायल
हादसे में घायल लोगों को जिला अस्‍पताल रेफर किया गया है। प्रशासन ने उनकी ये लिस्‍ट जारी की है-
1-दिलशाद पुत्र असफाक 17 वर्ष
निवासी डोंलड़ी मोदीपुरम मेरठ
2.साहिल पुत्र असफाक पता डोल्डी मोदीनगर मेरठ
3.कुमाभान पुत्री नसरुल्ला 29 वर्ष निवासी मनीकरीम पेनाटा दिल्ली
4.शलीम पुत्र मोहमद असलम 28 वर्ष निवासी पिनारा कोठी पिपरा सिटी मोतिहारी बिहार
5.चांदनी पत्नी शमसाद 20 वर्ष भजनपुरा दिल्ली

  1. सबाना पत्नी शहजाद 40 वर्ष भजनपुरा दिल्ली
  2. नगमा पुत्री शहजाद 18 वर्ष निवासी भजनपुरा दिल्ली
  3. मोहमद सद्दाम पुत्र खुर्शीद 30 वर्ष निवासी मोहल्ला गंज तरियानी जनपद शिवगढ़
  4. रजनीश कुमार 24 वर्ष पुत्र विनय कुमार निवासी जहागीर पुर श्यामपुर मतहा जनपद शिवहर
  5. राजदिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जंमुआ वगिनिया सीतामढ़ी
  6. लालबाबू दास पुत्र रामसूरत 54 वर्ष निवासी हिरौता हिरममा जनपद शिवहर
  7. राम प्रवेश कुमार पुत्र लालबाबु दास निवासी हिरौता हिरम्मा शिवहर
  8. भारत भूषण कुमार पुत्रु लालबाबू दास हिरौता हिरम्मा शिवहर
  9. शकील पुत्र अब्दुल वजीर 15 वर्ष निवासी बस्ती ख्वाजा मीरदर्द कमला मार्केट दिल्ली
  10. तौफीक पुत्र अब्दुल वजीर पता बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
  11. मुन्नी खातून पत्नी मोहमद वजीर 40 वर्ष निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
  12. उरसेद पुत्र वजीर निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली
  13. नीतू पुत्र राजेंद्र निवासी मनहरा निवासी शाहपुर भतहा शिवहर
  14. संतोष कुमार पुत्र राजूराम निवासी अम्बा सैक कैवी पिपरानी शिवहर

प्रशासन ने जारी की हेल्‍पलाइन
हादसे से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी के लिए प्रशासन ने हेल्‍पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।ये इस प्रकार हैं-

  1. 0515-2970766
  2. 0515-2970767
  3. टोल फ्री नंबर 1077
  4. 9651432703
  5. 9454417447
  6. 8081211297

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें