
यमुनानगर। वीरवार सुबह प्रताप नगर बस अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा रोडवेज की एक बस ने खड़ी स्कूली छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में छह छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पोंटा साहिब की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। ड्राइवर ने बस स्टैंड के भीतर वाहन को मोड़ा, तभी वहां खड़ी छात्राएं बस की चपेट में आ गईं।
हादसे के बाद बस स्टैंड पर मौजूद सवारियों और छात्रों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह ड्राइवर भागकर थाने पहुंचा और वहां शरण ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।











