
बभनौली, कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ फोर लेन पेट्रोल पंप के पास शनिवार को तड़के एक तेज़ रफ़्तार अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए, और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
बता दें कि शनिवार को सुबह पांच बजे फोरलेन पर सलेमगढ़ पेट्रोल पंप से लगभग पचास मीटर पश्चिम पुलिया के पास एक लग्जरी अर्टिगा कार ड्राइवर के नींद आने के कारण पेड़ से भिड़ गयी। जिसमे बिहार के सिवान जिला के निवासी दूधनाथ ग्राम विजय हाता, थाना ओपी, अपने परिवार और स्वजनों के साथ अयोध्या रामलला दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों की मदद से पेड़ काट कर घायलों को गाड़ी से निकाला गया, मौके पर लगभग साठ वर्षीय दूधनाथ कुशवाहा की मौत हो गई। जबकि सरस्वती देवी, संतोष, मृत्युंजय समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बहादुरपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दूधनाथ को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे बहादुरपुर चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।