
कानपुर देहात। रनियां में खानपुर खड़ंजा के पास हाईवे पर बुधवार भोर पहर लोडर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। लोडर में चालक समेत 15 सवार थे। इसमें अधिकांश बिहार के रहने वाले हैं। लोडर चालक और एक महिला की मौत हो गई है। 13 घायल हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने बाद बिहार के प्रांत के लोग लोडर में सवार होकर वापस घर के लिए लौट रहे थे। लोडर चालक को भोर पहर झपकी आ गई। इससे रनियां में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जाकर लोडर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर के परखच्चे उड़ गए। लोडर में सवार कटिहार जिला निवासी मनीषा, अरविंद मंडल, गोलू, अंशिका, कुम्भा पट्टी बहादुरपुर खगडिय़ा बिहार के रमेश, इनकी पत्नी सोनम, बेटी रिया, बेटा नीलेश, के अलावा नागलेई बिहार की प्रिंस, आरती, मंजू, सावित्री, दया देवी, अम्मावती गंभीर रुप से घायल हो गई। इन्हें लोडर से निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टर ने भर्ती कर उपचार शुरु किया। लोडर चालक राय कालोनी कमरूद्दीन नगर गलोई वेस्ट दिल्ली निवासी ध्यान साहू (38) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दया देवी (55) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रनियां मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि घटना में दो की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।











