
[ मृतक की फाइल फोटो ]
झाँसी। झाँसी जिले में गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक दूल्हे का करीबी दोस्त बताया जा रहा है, जो शादी की बारात से लौट रहा था।
हादसा रक्सा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, रक्सा के गणेशगढ़ गांव निवासी जुगल सेन (31) पुत्र रमेश सेन अपने दोस्त संदीप की शादी में शामिल होने मध्य प्रदेश के पायसुर गांव गया था। शादी समारोह के बाद गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे वह अपने दो दोस्तों प्राण सिंह (26) और अप्पू (24) के साथ बाइक से घर लौट रहा था।

जब तीनों रामगढ़ गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज झाँसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जुगल सेन को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मृतक के भाई लवकुश सेन ने बताया कि जुगल रामगढ़ कस्बे में सैलून चलाता था। उसकी शादी भी कुछ ही महीनों में तय थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।