झांसी में दर्दनाक हादसा: डंपर खदान में गिरा, क्लीनर की मौत

झांसी। जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक डंपर खदान में गिर गया। हादसे में डंपर के क्लीनर नरेंद्र पाल (27) की मौत हो गई। नरेंद्र मदीरा गांव का रहने वाला था और गुरसरांय स्थित एक क्रेशर पर कार्यरत था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब डंपर खदान से लौट रहा था। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गिरते ही डंपर के तीन टुकड़े हो गए और नरेंद्र वाहन के अंदर फंस गया।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद नरेंद्र को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे गुरसराय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

[ मृतक की फाइल फोटो ]

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। यह हादसा खदान क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर