
झांसी: जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में हाइवे पर सफाई का काम कर रहे मजदूरों को झांसी डिपो की बस ने रौंद दिया। हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हाइवे पर काम कर रहे थे एट टोल प्लाजा के मजदूर
जानकारी के अनुसार, एट टोल प्लाजा द्वारा मजदूरों से पूंछ क्षेत्र में हाइवे पर स्थित खनिज बैरियर के पास सफाई कार्य कराया जा रहा था। करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। गुरुवार करीब 4:00 बजे झांसी डिपो की बस (क्रमांक यूपी 93 बीटी 1689) झांसी से उरई की ओर जा रही थी। जैसे ही बस खनिज बैरियर के पास पहुंची, चालक ने स्टीयरिंग से संतुलन खो दिया। अनियंत्रित बस मजदूरों को रौंदते हुए हाइवे की दूसरी लेन पर जा पहुंची।

मौके पर महिला की मौत, तीन गंभीर घायल
देखते ही मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एट निवासी पान कुंअर पत्नी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरिबाबू 55 पुत्र बालाधर निवासी एट, हरगोविंद 44 पुत्र हरदयाल निवासी इंगुई तथा गुड्डी 53 पत्नी रमेश निवासी बिलैय थाना एट जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने पूंछ पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।
मजदूर बोले
महिला मजदूर सुशीला ने बताया कि वे अपना सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बस उनकी तरफ बेतहाशा दौड़ती हुई आई और उनके कई साथियों को कुचल दिया।
बस यात्री का बयान
बस की एक महिला यात्री ने बताया, “बस का चालक मोबाइल चला रहा था। नज़दीक बैठी एक महिला से मोबाइल नंबर मांगने लगा, इतने में बस का संतुलन बिगड़ गया और यह घटना घटित हुई।”
टोल प्रबंधन का पक्ष
एट टोल प्रबंधन से केके शुक्ला ने कहा, “पाथ इंडिया लिमिटेड द्वारा मजदूरों से मीडियन सफाई का कार्य कराया जा रहा था। सभी सावधानियों और नियमों का पालन करते हुए कार्य चल रहा था, लेकिन झांसी डिपो की बस ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया।”
झांसी डिपो एसएम संतोष कुमार ने बताया कि चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने की बात संज्ञान में है। हालांकि कंडक्टर से पूछने पर इसकी पुष्टि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आए हैं कि हाईवे पर एक तरफ वाहनों का आवागमन था। बस के आगे चल रहे एक ट्रक ने बस को कट मार दिया, जिसके चलते बस असंतुलित हुई और यह दुखद घटना घटित हुई। उन्होंने कहां कि घटना हृदय विदारक है। इस मामले की गहनता से जांच होगी, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










