
[ मृतक दंपत्ती की फाइल फोटो ]
झांसी। मऊरानीपुर हाइवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोछाभंवर गांव निवासी दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राजू यादव और उनकी 30 वर्षीय पत्नी रामदेवी के रूप में हुई है। दोनों खुशी ढाबा के पास एक चाय की दुकान चलाते थे और रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
रात करीब 10 बजे जब दंपती दिगारा ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए।
भतीजे राजा यादव ने बताया कि घटना स्थल से उनका घर मात्र 100 मीटर की दूरी पर था। “बस दो मिनट और लगते, चाचा-चाची घर पहुंच जाते,” उन्होंने कहा। जैसे ही लोगों ने उन्हें पहचाना, तुरंत परिवार को सूचना दी गई और फिर पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा भरते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
75 वर्षीय दादी के सहारे दो मासूमों की जिंदगी –
इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार उजाड़ दिया, बल्कि दो मासूमों से उनका भविष्य भी छीन लिया। मृतक राजू और रामदेवी अपने पीछे 9 वर्षीय बेटे सागर और 6 वर्षीय बेटे कृष्णा को छोड़ गए हैं। अब इन बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी 75 वर्षीय दादी कक्को बाई पर आ गई है।
परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। राजू अपने पिता के इकलौते बेटे थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। दंपती की असमय मृत्यु ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है।