जालौन में दर्दनाक हादसा: लाइसेंसी राइफल साफ करते समय चली गोली, सहायक अध्यापक की मौत

जालौन : जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक सरकारी सहायक अध्यापक की अपनी ही लाइसेंसी राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुरा निवासी 55 वर्षीय अनुरुद्ध पाल गांव के ही केपीएच जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह वह अपनी लाइसेंसी राइफल को नवीनीकरण (रिन्यूवल) के लिए बाहर निकालकर लाए थे। इसी दौरान वह कुर्सी पर बैठकर राइफल की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली सीधे उनके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अनुरुद्ध पाल खून से लथपथ हालत में पड़े थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले गए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

मृतक की पत्नी रमन देवी ने बताया कि घटना पूरी तरह अचानक हुई। उन्होंने कहा कि राइफल लोडेड थी और सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे यह हादसा हुआ।

हालांकि, घटना के बाद कुछ समय के लिए मामला उलझ गया था। परिजनों द्वारा पहले स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे, जिसके चलते आत्महत्या की आशंका भी जताई गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। मृतक के परिवार में पत्नी रमन देवी और बेटा कमलेंद्र हैं। इस घटना से पूरे गांव और शिक्षा जगत में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें