
इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। मुसाखेड़ी चौराहे के पास नगर निगम के डंपर ने 6 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मासूम बच्ची का नाम निहारिका बताया गया है, जो अपने घर के पास साइकिल चला रही थी।
तेज रफ्तार डंपर बना मासूम की मौत का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर निगम का डंपर तेज रफ्तार में आ रहा था। छोटी सी निहारिका अपने घर से कुछ ही दूरी पर साइकिल चला रही थी, तभी डंपर ने उसे रौंद डाला। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा
मासूम की मौत से गुस्साई स्थानीय जनता ने डंपर में तोड़फोड़ की और सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और मामला दर्ज कर लिया गया है।
महापौर ने जताया शोक, 2 लाख की आर्थिक सहायता
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निहारिका की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
बताया जा रहा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नगर निगम के डंपरों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में स्कूटी सवार दंपति घायल हो चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि नगर निगम के वाहनों की निगरानी और संचालन पर सख्त नियंत्रण कब होगा?
पुलिस ने जब्त किया डंपर, चालक की तलाश जारी
इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया,
“मंगलवार को मुसाखेड़ी के पास एक बच्ची की डंपर से कुचलने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, डंपर को जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।”