दिल्ली में दर्दनाक हादसा : वसंत कुंज में तेज रफ्तार थार ने ली 13 साल के बच्चे की जान, चालक फरार

नई दिल्ली : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ब्लैक थार कार ने एक 13 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 15 अक्टूबर की शाम इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, सी-8 वसंत कुंज के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और बच्चे को जोरदार टक्कर मारते ही चालक घटनास्थल से भाग निकला।

सूचना मिलते ही वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर खून के निशान और क्षतिग्रस्त साइकिल बरामद हुई। बच्चे को तुरंत पीसीआर वैन की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आर.के. पुरम सेक्टर-6 निवासी 13 वर्षीय बच्चे के रूप में हुई है।

पुलिस ने क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई और साक्ष्य एकत्र किए। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें