
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती रहती है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने 30 और 31 अक्टूबर की चौदहकोसी परिक्रमा, 1 व 2 नवंबर को पंचकोषी परिक्रमा के अलावा 4 व 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए रुट डायवर्ट किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अशोक सिंह ने बुधवार को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान और चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा को लेकर यातायात में बदलाव किया किया गया है। 29 अक्टूबर शाम छह बजे से 31 अक्टूबर सुबह आठ बजे परिक्रमा समाप्ति तक यातायत बदला रहेगा। इसके बाद एक एक नवंबर शाम छह बजे से दो नवंबर सुबह आठ बजे तक और 4 नवंबर को दोपहर से 5 नवंबर रात्रि 11 बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे, भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसें, भारी वाहन कानपुर उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरावा, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
इसी तरह उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे, भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेडा), से बीघापुर लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरांवा से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
इनके अलावा सीतापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनः-जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे, भारी वाहन चाहलारी होते हुए बहराईच से गोण्डा व बलरामपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर आजमगढ़ आदि जाने वाले बसें बड़े,भारी वाहन सीतापुर, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
हरदोई से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसें, भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इंटौंजा, कुम्हरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
सुल्तानपुर रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसें,भारी वाहन हैदरगंढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इनके अलावा रायबरेली रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसें, भारी वाहन बछरांवा से हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग की मंशा पर उठाए सवाल, कहा- वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे चुनिंदा नाम












