ट्रैफिक पुलिस पहुचा रही स्कूली बच्चों को अपने वाहन से सुरक्षित घर, अवैध 61 स्कूली वाहनों के चालान, 4 सीज


हापुड। जनपद की पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के जिले की पुलिस को अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देशन दिए हैं। जिसके बाद जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत हापुड़ पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर स्कूल बस, वैन को चेक किया जा रहा है। इस दौरान अवैध तरीके से संचालित वाहनों को तत्काल सीज करने के बाद पुलिस स्कूली बच्चों की परेशानी देखते हुए उनको घर पहुचाने का काम अपने सरकारी वाहन से कर रही हैं। जो एक सरहानीय कदम है।
यातायात प्रभारी मन्नू चौधरी ने मेरठ तिराहा स्थित चेकिंग अभियान में वाहन चालकों के ड्राईविंग लाइसेंस, गाडियों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस इत्यादि को चेक कर स्कूल प्रबन्धक व वाहन स्वामियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तथा पुलिस द्वारा मानकों के अनुरूप न पाये जाने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए। कुल 235 वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान 61 स्कूल वाहनों के चालान किये गए और चार स्कूली वाहनों को सीज भी किया गया। सीज किये गए वाहनों को यातायात प्रभारी मन्नू चौधरी ने खाली करवाकर कब्जे में लेने के साथ, स्कूली छात्राओं को अपनी गाड़ी में बैठकर उन्हें सुरक्षित घर पहुचाया। यातायात प्रभारी मन्नू चौधरी ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित वाहनों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे वाहन जो मानकों के अनुरूप है उन्हें सीज किया जा रहा है। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें