दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट : नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

नई दिल्ली। लाल किला के पास सोमवार शाम कार में हुए विस्फोट की जांच के मद्देनजर आज राजधानी के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।

नेताजी सुभाष मार्ग पर आवश्यक कारणों के चलते पुलिस ने दोनों कैरिज-वे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक किसी भी दिशा में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी।

यह प्रतिबंध सुबह छह बजे से अगले आदेश तक लागू रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन मार्गों से होकर यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें, ताकि यात्रा में असुविधा न हो। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि मौके पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है जो लोगों को उचित मार्ग के बारे में दिशा-निर्देश देंगे।

यह भी पढ़े : शोले के ‘वीरू’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सदमें देओल परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें