
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गौराबादशाहपुर आगमन पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने मिलकर बिजली दुर्व्यवस्था की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने बिजली दुर्व्यवस्था दूर कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से इधर कई महीने से भीषण कटौती की जा रही है। फाल्ट के नाम पर कभी कभी पूरा दिन और पूरी रात बिजली गुल कर दी जाती है। विभागीय लापरवाही के चलते व्यापारियों के साथ साथ किसान और छात्र सभी परेशानी झेल रहे हैं।