सुलतानपुर में दबंगों के हमले से व्यापारी लहूलुहान

दबंगों के हमले में घायल व्यवसायी     

सुलतानपुर। निमंत्रण खाकर घर वापस लौट रहे व्यापारी को दंबगो ने जमकर पीटा। व्यपारी के हल्ला गुहार पर पहुंचे मोहल्लेवासियों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बची।

मामला बीते गुरूवार की रात का है। जहां लक्ष्मणपुर इलाके में विजय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह तेरहवीं का निमंत्रण खाकर घर वापस लौट ही रहे थे कि पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय के घर के समीप तीन लोगों ने उसे रोक कर जानलेवा हमला करते हुए सर पर वार कर दिया। जिससे विजय सिंह के सिर में गहरा घाव हो गया और खून से लथपथ हो गए। हमला करने वाले दबंगो के हौसले इतने बुलन्द थे कि विजय सिंह के शोर पर पहुंची पब्लिक के सामने ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। पीडि़त ने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज तो कर लिया है। लेकिन अभी तक दबंगो की गिरफ्तारी न होने से पीडि़त के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi