व्यापारी परेशान-हलकान, व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत

  • सड़कों पर अनियंत्रित जाम में फंसी गाड़ियों से हो रही वसूली

मिर्ज़ापुर । भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि ने जारी बयान में कहा है कि प्रयागराज महाकुम्भ के अनियंत्रित ट्रैफिक जाम में हफ्तों से फंसी गाड़ियों और उनसे सम्बंधित व्यापारियों को परेशान करने की नियत से विभिन्न सरकारी विभाग सक्रिय हो चुके हैं। ये विभाग व्यापारियों की गाड़ियां पकड़ कर अपना टारगेट पूरा कर रहे हैं।

जीएसटी, बाँट माप, मंडी, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस डिजास्टर को आपदा में अवसर मान लगातार व्यापारियों को अनायास परेशान कर चालान कर रहे हैं। समझौते के नाम पर वैध-अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है। महाकुम्भ के कारण प्रयागराज और आसपास के दर्जनों जिलों का ट्रैफिक अनियंत्रित हो गया और पिछले बीस दिनों से सड़कों पर लगे भयावह जाम के कारण कई गाड़ियों के ई-वे बिल समय से ना पहुंचने के कारण एक्सपायर हो जाते हैं।

गाड़ी ड्राइवर का जाम में फंस जाने से मोबाइल डिस्चार्ज रहता है, जिससे व्यापारी से सम्पर्क नहीं हो पाता और इस बीच विभिन्न विभागों के अधिकारी इसकी आड़ में व्यापारियों को परेशान करने की नियत से गाड़ी पकड़ कर कई कई दिन व्यापारियों को दौड़ाते हैं और मनमानी चालान कर रहे हैं। वहीं व्यापारी समय से अपने माल को डिलीवर नहीं कर पाते और उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तमाम नुकसान झेलना पड़ता है।

इस बीच सरकारी विभाग उनका हरेसमेंट कर रहे हैं। ऐसे संवेदनशील मामले पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। सड़क और टोल में लगने वाले जाम की वजह से परेशान ऐसे व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर ऐसे विभाग और अधिकारियों पर कार्यवाही कर व्यापारियों को निजात दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर