नवरात्रि पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी: तीन महिलाओं की मौत, 13 घायल

झांसी। रविवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर रतनगढ़ वाली माता के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की श्रद्धा यात्रा उस समय मातम में बदल गई जब मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के टकटोली गांव से रवाना हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रविवार को धूराम कुशवाहा अपने परिवार, रिश्तेदारों और गांव के अन्य लोगों के साथ हर साल की तरह नवरात्रि में जवारे लेकर रतनगढ़ जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। जब यह काफिला गुरसराय के लोहियापुल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार के चलते ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।

ट्रॉली पलटने से कुछ लोग इसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को उठाया और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां बराना गांव की रहने वाली रजनी (30), पत्नी मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते समय धूराम कुशवाहा की पत्नी सल्लो (60) और कलराबाई उर्फ कलादेवी (68), पत्नी किशन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों रिश्ते में सास-बहू थीं।

इस हादसे में छतरपुर के रामवन की 6 माह की बच्ची भाव्या कुशवाहा, जतारा के टानगा गांव निवासी विनीता (32) व उसकी 11 वर्षीय बेटी जानकी, बीरा गांव की सोमवती (30) व उसकी डेढ़ साल की बेटी नंदनी, रामदेवी (48), दीक्षा (14), अनीता कुशवाहा (40), भोलादेवी (60), रति देवी (50), और गीता कुशवाहा (50) को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर