
कानपुर। घाटमपुर के साढ़ में घर के पीछे सो रहे ट्रैक्टर चालक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। सुबह जब परिजनो से खून से लथपथ हालत में चालक का शव चारपाई पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के साथ ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
ट्रैक्टर चालक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या
साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय धीरेन्द्र पासवान ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर रात वह घर के बाहर चारपाई पर लेटा था। पत्नी रीना का आरोप है, कि गांव के रहने वाले कीर्ति यादव ने अपने साथियों संग मिलकर उनके पति की ईंट से कूचकर हत्या की है। सुबह जब उनके पति काफी देर तक नहीं उठे तो वह उन्हें जगाने पहुंची तो उनके होश उड़ गए। चारपाई पर रक्त रंजित हालत में पति धीरेन्द्र का शव पड़ा हुआ था। पास में खून से सनी एक ईंट पड़ी हुई थी। उन्होंने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी।

जानकारी मिलते घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। इसके साथ ही धीरेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनो की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी और एडीसीपी ने पहुंचकर परिजनो को दिया कार्रवाई का आश्वासन
कानपुर डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी एडीसीपी महेश कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन परिजनो को दिया है। इसके बाद परिजनो ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।
लगभग तीन घंटे परिजनो ने धीरेन्द्र का शव नहीं उठने दिया। परिजनो की मांग पर नरवल एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने मृतक के परिजनो को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के साथ मृतक की पत्नी की विधवा पेंशन बंधवाने का आश्वासन दिया।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने ब्लड सैंपल कलेक्शन करने के साथ एक लकड़ी का पावा रक्त रंजित मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। डॉग स्क्वायड की टीम लगभग पांच सौ मीटर तक घूमा। वह घर के पीछे से होते हुए रस्ते से मेन रोड तक पहुंचा। इसके बाद वापस घर की ओर लौट आया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि हत्यारोपी पहले घर आया और फिर हत्या करके भागा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गांव में तनाव देख पीएसी बल तैनात
मृतक धीरेन्द्र और हत्यारोपी के घर लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर है। लक्ष्मणखेड़ा गांव में दोनो के घरों की दूरी ज्यादा न होने और माहौल तनाव पूर्ण होने की वजह से पीएसी बल को तैनात किया गया है।
डीसीपी बोले – होगी जांच दोषी पुलिसकर्मियों पर करेंगे कार्रवाई
घटना से गुस्साए परिजनों ने डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को बताया कि उन्होंने पांच दिन पहले साढ़ थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घाटमपुर एसीपी को जांच के आदेश दिए है। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो