दुर्ग में ट्रैक्टर चालक ने छह लोगों को कुचला, दो की मौत

दुर्ग,रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी में एक ट्रैक्टर चालक ने बीती देर रात घर के बाहर बैठे 6 लोगों को कुचल दिया।इस हादसे में 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय 1 महिला ने भी दम तोड़ दिया। वहीं परिवार 4 घायल सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पीड़ित परिवार की महिलाएं और बच्चे रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद की मौत हो गई । जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, और सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। जेवरा सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर