-बच्चों को पढ़ाई सम्बंधित वस्तु की वितरण
विनीत उपाध्याय
मथुरा. ( फरह ) सूर्या फाउंडेशन का गत दिनों से फरह ब्लॉक के गाँब मकदुम मे चल रहा टीपीडीसी कैप का समापन किया गया कैम्प मे बच्चों ने तरह तरह के खेल गीत गायन और देश के प्रति प्रस्तुति देकर आये हुए अगुन्तको का मन मोह लिया कार्यक्रम मे मौजूद लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया बही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दैनिक भास्कर के संवाददाता. पत्रकार विनीत उपाध्याय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की हमारा देश एक हिंदुत्व का देश है हमारे देश की सस्कृति है बो विश्व मे सवसे अलग और महान संस्कृति है हमारे देश मे बहुत से महान पुरुष हुए है जिन्होंने विश्व मे भारत देश का नाम रोशन किया है जब बच्चे मजबूत होंगे तो देश भी मजबूत होगा. जब पेड़ की जड़े मजबूत नहीं होंगी तो पेड़ मजबूत नहीं होगा. उन्होंने आदर्श एकात्म मानवावाद महापुरुष पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित दीप जलाकर नमन किया कार्यक्रम के समापन के वाद बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया बही कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राम पाठक. ग्राम पंचायत मखदुम प्रधान प्रतिनिधि खेमचंद की गरिमामई उपस्थिती रही. कार्यक्रम का मंच संचालन भगवत कुमार ने किया कार्यक्रम मे पुरुषोत्तम.सूर्या फाउंडेशन ब्रज क्षेत्र प्रमुख. श्रीओम कुमार पत्रकार.
श्याम दादा. केंद्र पाल सिंह. राम ठाकुर योगेश ठाकुर. गौतम राघव. व सेकड़ो कार्यकर्त्ता व बच्चे मौजूद रहे