50 साल पुराने आकाशवाणी रिले केंद्र का टावर गिरा, रेडियो प्रसारण हुआ बंद

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर के बस्तर संभाग मुख्यालय में आकाशवाणी केंद्र जगदलपुर के तेलीमारेंगा स्थित रिले केंद्र का टावर कल गिर गया। टावर गिरने के कारण आकाशवाणी का रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है। नया टावर खड़ा करने में दो से तीन माह का समय लग सकता है।

बता दें कि लगभग 50 वर्ष पुराने इस टावर की ऊंचाई 168 मीटर थी। प्रसार भारती द्वारा टावर गिरने के घटना की जांच की जाएगी। घटना के समय रिले केंद्र में ड्यूटी पर रहे इंजीनियर प्रफुल्ल पन्ना ने बताया कि, घटना के समय तेज हवा चलने जैसी स्थिति भी नहीं थी।

जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। आकाशवाणी केंद्र के निदेशक बलवीर कच्छ से प्रसारण की स्थिति को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन