
Prayagraj : गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर चल रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं और आगंतुकों का अनुभव यादगार बनाने के लिए मेला प्राधिकरण उन्हें प्रीमियम सुविधाएं प्रदान कर रहा है। मेला प्राधिकरण की तरफ से अस्थाई वेलनेस सेंटर का विकास इसी का हिस्सा है, जिसे इंटरनेशनल टूरिस्ट को दी जाने वाली सहूलियत के रूप में देखा जा रहा है।
आध्यात्मिक अनुभव एवं स्वस्थ जीवन की गतिविधियों का संगम
माघ मेला को धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभूति के साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का माध्यम बनाने के बाद अब इसे स्वस्थ जीवन की गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है कि माघ मेले को आध्यात्मिक अनुभव के साथ स्वस्थ जीवन की गतिविधियों का साक्षी बनाने के लिए मेला प्राधिकरण की तरफ से अस्थायी वेलनेस सेंटर का भी विकास किया गया है। मेला क्षेत्र के अरैल इलाके में यमुना नदी के तट पर 1.75 हेक्टेयर में कल्पवृक्ष वेलनेस सेंटर का विकास किया गया है। सेंटर में लक्जरी स्टे, वेलनेस और शिक्षा को सम्मिलित किया गया है। इसमें प्रकृति के सानिध्य में आध्यात्मिक अनुभूति के साथ आगंतुक योग, मेडिटेशन और संगीत की अनुभूति भी प्राप्त कर रहे हैं।
लक्जरी स्टे के साथ योग, मेडिटेशन और संगीत का संगम
इंटरनेशनल टूरिस्ट की आवश्यकताओं को देखते हुए इस वैलनेस सेंटर का विकास किया गया है। सेंटर के प्रभारी विनायक अग्रवाल का कहना है कि वैलनेस सेंटर में वर्ल्ड क्लास स्टे की सुविधा दी जा रही है। सेंटर में 20 महाराजा कोटेज और 05 रजवाड़ा कॉटेज बनाई गई हैं, जिसमें स्टे की सभी प्रीमियम सुविधाएं हैं। सामान्य दिनों में एक दिन के लिए यहां महराजा क्लास के कॉटेज के लिए ₹7000 और रजवाड़ा क्लास के लिए ₹10,000 देने होंगे। सात्विक एवं शाकाहारी भोजन की सुविधा खाना खजाना की तरफ से यहां उपलब्ध है। यमुना के तट पर बने आउटडोर स्पेस में परमार्थ निकेतन के सहयोग से योगा एंड मेडिटेशन के सेशन हो रहे हैं। इसके अलावा मानसिक शांति के लिए हार्टफुलनेस के सेशन भी यहां चलाए जा रहे हैं। प्रकृतिवेदा के साथ मिलकर आयुर्वेदिक हर्बल मसाज और लीच थैरेपी दी जा रही है। शाम को आगंतुकों के मनोरंजन के लिए गीत और संगीत से जुड़े स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां हो रही हैं।
स्पोर्ट्स टूरिज्म के लिए स्पोर्ट्स एरीना का निर्माण
माघ मेला को इंटीग्रेटेड टूरिज्म का एक मॉडल बनाने का मेला प्रशासन का प्रयास है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज बताते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन से वैश्विक पटल पर अपनी खास पहचान बना चुके त्रिवेणी संगम में पर्यटन की सेवाओं को विस्तार देने के लिए इस वैलनेस सेंटर का विकास किया गया है। सेंटर प्रभारी विनायक अग्रवाल बताते हैं कि वैलनेस सेंटर को हेल्थ और स्पिरिचुअलिटी के साथ स्पोर्ट्स टूरिज्म से भी जोड़ा गया है। इसके लिए परिसर के अंदर ही स्पोर्ट्स एरीना का निर्माण किया गया है। इसके लिए साइमंड्स कंपनी के सहयोग से पिकल बॉल गेम के लिए एक कोर्ट का निर्माण किया गया है। पिकल बॉल बच्चों, युवा और बुजुर्गों के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा गेम है जो कम जगह में आसानी से खेला जा सकता है। विदेश में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे यमुना किनारे सेंटर में खेलने के लिए कोर्ट तैयार किया गया है।










