
शिमला : गर्मी की शुरुआत होते ही हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी और कसौली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। पिछले तीन-चार दिनों में खासतौर पर सप्ताहान्त पर हजारों पर्यटकों ने पहाड़ों की ठंडी वादियों का रुख किया, जिससे होटलों और गेस्ट हाउसों में बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखा गया।
होटल व्यवसायियों के मुताबिक बीते सप्ताहांत पर मनाली में 2,700 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे, जिससे होटलों की औसतन 60 प्रतिशत बुकिंग पूरी हो गई। इसी तरह शिमला और धर्मशाला में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में ऑक्युपेंसी 50 से 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है तथा आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आगामी छुट्टियों के कारण होटलों में बुकिंग का ग्राफ ऊपर जाएगा।
शिमला के स्थानीय व्यवसायी और होटल संचालक बढ़ते पर्यटन को लेकर उत्साहित हैं। एक होटल संचालक ने बताया कि इस बार नवरात्र और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए अप्रैल और मई में बुकिंग पूरी तरह से फुल होने की उम्मीद है।
हालांकि पर्यटकों की भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या भी सामने आई। मनाली औऱ शिमला में वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि शिमला में पिछले वीकेंड के मुकाबले इस वीकेंड पर 10 फीसदी ज्यादा बुकिंग हुई है। होटलों में 50 फीसदी से ज्यादा कमरे बुक रहे। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग में भी पिछले सप्ताह के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गई है।
उनका भी कहना है कि इस बार गर्मियों में पर्यटन कारोबार काफी बेहतर रहेगा और जून-जुलाई में होटल की ऑक्युपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस साल अप्रैल से जून के बीच रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है।