दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये

Delhi Fellowship Scheme : दिल्ली सरकार ने टूरिज्म और विरासत से जुड़ी फेलोशिप प्रोग्राम शुरू की है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 50 हजार रुपये का वजीफा दिया जाएगा। इस पहल का मकसद दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है।

यह प्रोग्राम युवाओं को पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं में भाग लेने का मौका देगा, ताकि दिल्ली को एक अच्छा और विश्वसनीय पर्यटन जगह बनाया जा सके। दिल्ली सरकार ने यह कदम दिल्ली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिए उठाया है।

इस योजना में 40 युवाओं को फेलोशिप दी जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत के सपने के अनुरूप है। यह फेलोशिप उन युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है, जो सरकारी योजनाओं से जुड़कर दिल्ली को एक जीवंत और सबके लिए खुला पर्यटन स्थल बनाना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत