
Operation Sindoor killed terrorist list : पहलगाम घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर से शुरू हुई भारत और पाकिस्तान की सैन्य लड़ाई में दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी है। 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें चार आतंकी मारे गए थे, इनमें जैश-ए-मोहम्म्द का एक कमांडर भी मारा गया था। वहीं अब जैश का एक और कमाडंर हाफिज जमील भी मारा गया है। वहीं अब भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख कमांडर हाफिज जमील को भी मारा गिराया।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला कर आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। 7 मई को रात करीब 1:44 बजे शुरू किया गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्रों में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कई वांटेड आतंकियों की मौत हो गई है। अब केंद्र सरकार की ओर से भारतीय सैन्य कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत के बड़े दुश्मन आतंकियों के नाम भी शामिल हैं।
मुदस्सर खादियां खास (मुदस्सर) और अबू जुंदाल – लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख, मरकज़ तैयबा मुरीदके के प्रभारी। पाकिस्तान सेना द्वारा उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, और उनके अंतिम संस्कार की नमाज़ एक सरकारी स्कूल में हुई, जिसमें जमात-उद-दावा के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने नमाज़ पढ़ाई।
भारतीय सेना ने इन आतंकियों को मार गिराया
- आतंकी हाफ़िज़ मोहम्मद जमील की मौत
आतंकी हाफ़िज़ मोहम्मद जमील मारा गया है। ये जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा साला व बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी था। हाफिज मोहम्मद युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और धन जुटाने में जुटा था।
2. आतंकी मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर की मौत
मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर (उस्ताद जी) जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था जो मौलाना मसूद अज़हर का साला था। अजहर हथियार प्रशिक्षण का कार्य संभाला और कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा। IC-814 अपहरण मामले में वांछित भी था।
3. आतंकी खालिद (अबू अकाशा) की मौत
आतंकी खालिद (अबू अकाशा) लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में भी लिप्त रहा। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर भी शामिल हुए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।
4. आतंकी मोहम्मद हसन खान की मौत
आतंकी मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर था। पह पीओके में आतंकी घटनाओं में सक्रिय था। जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में भी इसका हाथ था।
5. आतंकी मुदस्सर खादियां खास की मौत
आतंकी मुदस्सर खादियां खास (मुदस्सर और अबू जुंदाल) लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। वह मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी भी था। भारतीय सेना द्वारा मारे जाने पर पाकिस्तानी सेना ने उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
यह भी पढ़े : MEA Press Briefing : विदेश सचिव ने कहा- ‘झूठा है पाकिस्तान, हमारा S-400 सुरक्षित’