साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी, बुमराह से आगे रहे 2 गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2025 का अंतरराष्ट्रीय अभियान समाप्त हो गया। इस पूरे साल भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 50 विकेट का आंकड़ा पार करने में सिर्फ एक गेंदबाज ही कामयाब रहा।

कुलदीप यादव बने 2025 के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

साल 2025 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप ने तीनों फॉर्मेट में कुल 60 विकेट झटके और 50+ विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने।

  • टेस्ट: 4 मैच – 20 विकेट
  • ODI: 11 मैच – 19 विकेट
  • T20I: 10 मैच – 21 विकेट

वरुण चक्रवर्ती का रहा यादगार साल

वरुण चक्रवर्ती के लिए 2025 काफी शानदार रहा। उन्होंने कुल 24 मैचों की 22 पारियों में 46 विकेट झटके।

  • T20I: 20 मैच – 36 विकेट
  • ODI: 4 मैच – 10 विकेट

मोहम्मद सिराज का टेस्ट में जलवा

मोहम्मद सिराज साल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 13 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए।

  • टेस्ट: 10 मैच, 19 पारियां – 43 विकेट (औसत 27.20)
  • ODI: 3 मैच – 2 विकेट

जसप्रीत बुमराह का औसत प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह के लिए 2025 वैसा खास नहीं रहा, जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। उन्होंने इस साल कुल 45 विकेट चटकाए।

  • टेस्ट: 8 मैच – 31 विकेट
  • T20I: 12 मैच – 14 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में इस साल बुमराह, विकेटों के मामले में मोहम्मद सिराज से पीछे रहे।

रवींद्र जडेजा रहे टॉप-5 में शामिल

रवींद्र जडेजा साल 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने टेस्ट और ODI मिलाकर 20 मैचों में 37 विकेट झटके।

  • टेस्ट: 10 मैच, 18 पारियां – 25 विकेट (औसत 38.20)
  • ODI: 10 मैच – 12 विकेट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें