
Meerut News : मेरठ में सरूरपुर के भूनी टोल पर हुई सेना के जवान कपिल सिंह के साथ मारपीट की पूरी कहानी उनके पिता कृष्णपाल ने बताई। मीडिया से बातचीत में पिता कृष्णपाल ने कहा कि जब कपिल को फ्लाइट के लिए छोड़ने जा रहे थे, तो वह भी उनके साथ थे।
फौजी के पिता कृष्णपाल ने बताया कि उनके साथ भी मारपीट हुई। पीड़ित पिता ने कहा कि कपिल के पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई विशेष मांग नहीं है, बस समाज जो कहेगा, वही करेंगे।
कृष्णपाल ने बताया कि वे भी कपिल और शिवम के साथ थे। जब कपिल ने टोल कर्मियों से कहा कि उसकी फ्लाइट है, इसलिए जल्दी निकाल दो, तो उन्होंने जवाब दिया कि क्या तू जज है क्या। जब कपिल ने सेना का कार्ड दिखाया, तो उसे फेंक दिया गया। इसके बाद, कहासुनी हो गई। दो युवकों ने कपिल का हाथ पकड़ा और आठ से दस लोग रॉड, डंडे और लात-घूंसों से उसे बुरी तरह पीटा।
इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें बचाकर वहां से निकाला। वे लोग तुरंत थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। कृष्णपाल ने बताया कि उन्हें भी आरोपियों ने नहीं बख्शा, उन्हें और शिवम को भी पीटा गया। उन्होंने कहा कि इस टोल प्लाजा पर आए दिन गुंडागर्दी होती है, लोग पीटे जाते हैं। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता व्यक्त की।
यह भी पढ़े : मेरठ में बड़ा एक्शन : ऑपरेशन सिंदूर के फौजी से मारपीट, टोल एजेंसी पर ₹20 लाख जुर्माना, ब्लैकलिस्ट होगी कंपनी