आज फिर एक हाथी का मिला शव, अब तक तीन हाथि‍यों की हुई मौत

बलरामपुर । ज‍िले के प्रतापपुर रेंज से लगे बलरामपुर जिले के राजपुर रेंज में गुरुवार सुबह को फ‍िर एक मृत हाथी का शव बरामद हुआ है। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजनो में लगातार हाथि‍यों की मौत के बाद इनका कहर अचानक सामने ना आए, यह डर सबसे अधिक सताने लगी है।


जानकारी के मुताब‍िक अब तक सूरजपुर व बलरामपुर जिले में 3 हाथ‍ियों का शव मिला है। दरअसल, 9 जून की सुबह प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर बांध के पास एक हथिनी का शव मिला था। जांच में पता चला की उसकी प्रसव पीड़ा से तड़पकर मौत हो गई थी। उसके 24 घंटे बाद ही इसी स्थान से कुछ दूरी पर दूसरी हथिनी का शव मिला। रायपुर से विशेषज्ञों व डॉक्टरों की टीम जांच व पीएम करने पहुंची थी, लेकिन हाथियों द्वारा शव को घेर लिए जाने से उसका पीएम नहीं हो सका था। इसी बीच गुरुवार सुबह बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर व अतौरी सर्किल के दरबारी महुआ वनक्षेत्र में एक और हथिनी का शव मिला है। इसके साथ ही 48 घंटे के भीतर 3 हथिनियों का शव मिल चुका है। मामले की खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और उच्चाधिकारियों को सूचि‍त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें