
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए केंद्रीयमंत्री, भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य और राष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत विभिन्न अतिथियों का पहुंचना जारी है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राजधानी देहरादून में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कल देर शाम महाराणा प्रताप स्टेडियम में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान धामी ने खिलाड़ियों के उत्तराखंड आगमन पर का भव्य स्वागत किए जाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। खेलों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये खेल 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। राज्य के 8 जिलों के 11 शहरों में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन प्रस्तावित हैं। उत्तराखंड में 35 खेलों की कुल 47 स्पर्धाएं आयोजित की जानी हैं। खेलों में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों और अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

पीएम मोदी मंगलवार की शाम को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। जहां वह देहरादून में शाम करीब 6 बजे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने एक्स हैंडल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को साझा किया है।















