
17th Rojgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को 17वें रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नई नियुक्तियों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी उपस्थित रहेंगे।
यह रोजगार मेला युवा शक्ति को सशक्त बनाने और राष्ट्र के विकास में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की जीविका सृजन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है और युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने का माध्यम है। उल्लेखनीय है कि यह पहल अक्टूबर 2022 में शुरू की गई थी, तभी से अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों द्वारा मिशन-मोड में भर्ती की जा रही है।
रोजगार मेले में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे टेक्नोलॉजी, शिक्षा, खेल, रक्षा, स्किल डेवलपमेंट आदि में अवसर मिलते हैं, जिससे देश का विकास तेज होता है। आज का 17वां रोजगार मेला देशभर के 40 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए चयनित युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इससे युवाओं को मजबूत बनाने और देश के निर्माण में भागीदारी का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े : Pratapgarh Suicide : थाने में शिवम ने चाकू से रेता खुद का गला, पुलिस बोली- चोरी के आरोप में जा चुका है जेल














