विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी ने किया ने मतदान स्थलों का निरीक्षण..

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। सीओ ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। सीओ पंकज गैरोला ने अधीनस्थों को साथ लेकर नगर क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। आने-जाने वाले रास्तों, वहां की व्यवस्थाओं को जांचा, साथ में यह भी देखा गया कि मौके पर पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था है या नहीं। सीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया। जहां कहीं पर भी शौचालय या बिजली आदि की व्यवस्था नहीं है। इनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके साथ ही सभी स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने कहा कि असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध करने का कार्य पूरा हो चुका है। अब इन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों के खिलाफ धारा 110 जी के तहत तथा कुछ के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा सीआरपीसी की अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories