रवींद्रनाथ टैगोर का पोस्टर जलाने के मामले में TMCP नेता गिरफ्तार

मालदह : चांचल में केंद्र सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर का पोस्टर जलाने के मामले में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के चांचल कॉलेज इकाई के पूर्व अध्यक्ष ए.बी. सोयल उर्फ नसीमुल हक को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों के साथ-साथ कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर भी जलाई गई थी। इस मामले में एक स्थानीय निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ए.बी. सोयल को चांचल के नयाटोला स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि वह इस पूरे मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।

घटना दो सितंबर की है, जब चांचल कॉलेज के सामने टीएमसीपी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम का नेतृत्व यूनिट अध्यक्ष ए.बी. सोयल ने किया था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की तस्वीरें जलाए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन पांच दिन बाद आरोप लगा कि उसी समय रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर भी जलाई गई। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

विवाद बढ़ने के बाद टीएमसीपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमवार को ए.बी. सोयल को संगठन से निष्कासित कर दिया और चांचल कॉलेज की पूरी यूनिट को भंग कर दिया। इस कमिटी में 30 सदस्य थे। सोयल दो साल पहले अध्यक्ष बने थे और फिलहाल कॉलेज के फाइनल ईयर (छठे सेमेस्टर) के छात्र हैं।

गिरफ्तार छात्र नेता को मंगलवार को चांचल महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने उसके खिलाफ कई गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है और बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें