टेबल पर नोटों का ढेर रखकर रसूख जमा रहा था TMC नेता, वीडियो वायरल हुआ तो बढ़ा सियासी पारा

West Bengal : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात इलाके में एक वायरल वीडियो ने सियासी गहमागहमी ला दी है। इस वीडियो में बारासात 1 पंचायत समिति के उपाध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मोहम्मद गियासुद्दीन मंडल नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह एक व्यवसायी के साथ बैठे दिख रहे हैं, जिसके पीछे पैसों का बड़ा ढेर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में पैसों के पहाड़ जैसी बड़ी मात्रा में नकदी दिखाई दे रही है। व्यवसायी राकिबुल इस्लाम का चेहरा लगभग ढका हुआ है, और वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे हैं। उन्हें कहते सुना गया, “कई मॉडल हैं. नकद में लेगा या फाइनेंस में?” कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति नायलॉन का बैग लेकर आता है, जिसमें भी पैसे भरे हुए हैं। वीडियो सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि ये पैसे किसके हैं।

गियासुद्दीन मंडल ने बताया कि यह वीडियो 2022 का है, और उस समय एक जमीन के लेन-देन का काम चल रहा था। उन्होंने कहा, “मैं बगल में था, बस इतना ही जानता हूं कि जमीन का लेन-देन हो रहा था, मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है।” वहीं, व्यवसायी राकिबुल इस्लाम ने कहा, “यह दो साल पुराना वीडियो है, जमीन की खरीद-बिक्री के पैसे गिने जा रहे थे। मैं पार्टनरशिप में था, और यह पैसा जमीन में निवेश था।”

स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि वीडियो की सत्यता साबित होती है और दोषी पाए जाते हैं, तो पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बीजेपी नेता तापस मित्रा ने आरोप लगाया कि यह वीडियो तृणमूल नेताओं का चरित्र दर्शाता है। उन्होंने कहा, “गियासुद्दीन तृणमूल के नेता हैं और जमीन माफिया भी हैं। बंगाल को लूटने का खेल चल रहा है। केंद्र सरकार और ईडी को जांच करनी चाहिए।”

गियासुद्दीन और राकिबुल की सफाई

गियासुद्दीन मंडल ने कहा, “यह वीडियो 2022 का पुराना है। मेरे दोस्तों ने जमीन खरीदी थी, उसी का लेन-देन चल रहा था। मैं बस इतना ही जानता हूं।” राकिबुल इस्लाम ने भी कहा कि यह वीडियो जमीन के निवेश का है, और लेन-देन सबकी उपस्थिति में हुआ है।

यह भी पढ़े : Meerut : KKR विवाद के बाद BJP नेता संगीत सोम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस भाषा में आया मैेसेज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें