
तिरुपति बालाजी : तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में क्या छोटा और क्या बड़ा, हर कोई आस्था और श्रद्धा रखता है। यहां तक कि भगवान के चरणों में आईपीएल टीम भी नतमस्तक रहती है। शुक्रवार को IPL 2025 के लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में स्वर्ण आभूषणों का विशाल दान किया है। संजीव गोयनका ने मंदिर में 3.63 करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण अर्पित किए, जिसमें 5.2 किलोग्राम हीरे और रत्न जड़ित आभूषण भी शामिल हैं। इस दान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने ने अपनी श्रद्धा का इजहार किया है।

बता दें कि आईपीएल 2025 के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम 11 मैचों में केवल 5 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच शुक्रवार को टीम के मालिक संजीव गोयनका ने जीत का आशीर्वाद लेने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे और मंदिर में करोड़ों का सोना दान कर दिया।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, यह स्वर्ण आभूषण तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंपे गए हैं। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है और भगवान विष्णु के अवतार, वेंकटेश्वर को समर्पित है। देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक यह मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करता है। यहां का तिरुपति लड्डू प्रसाद भी विश्व प्रसिद्ध है।

इस दान के पीछे श्रद्धा का संदेश स्पष्ट है, क्योंकि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालु अपनी आस्था को दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इस वर्ष आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्रदर्शन निराशाजनक रही है, जहां टीम 11 मैचों में केवल 5 जीत और 6 हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में इस श्रद्धालु का यह बड़ा दान निश्चित ही मंदिर में आस्था और विश्वास का प्रतीक है।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि श्रद्धालुओं का यह आस्था का प्रतीकात्मक प्रदर्शन मंदिर की गरिमा को और भी बढ़ाता है और श्रद्धालु अपनी श्रद्धा का सच्चा परिचय देते हैं।
यह भी पढ़े : आधी रात को मुनीर ने किया था पाक पीएम शरीफ को फोन, कहा- ‘हमला हो गया…’