महोबा में निकली तिरंगा यात्रा : भाजपा के पदाधिकारियों ने सेना के अदम्य शौर्य को किया नमन

महोबा। जिले की सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देशभक्ति का सैलाब उमड़ा पड़ा। भारतीय सेना के अदम्य साहस- शौर्य को नमन करने एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, छात्र-छात्राओं और भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।

यात्रा की शुरुआत शहीद राकेश चौरसिया की समाधि स्थल से हुई और आल्हा चौक पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल लोगों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण परिवेश देश भक्ति के रंग में डूब गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद आर के पटेल ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जो निर्णय लिए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात है। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं उन्हें करारा जवाब देने को हमेशा तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाया है, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।

तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं और बेटियों की सहभागिता देखी गई स्कूल और कॉलेज की बेटियों ने रानी लक्ष्मी बाई के प्रतीक के रूप में तैयार होकर उल्लास के साथ सहभागिता की।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व महोबा सदर विधायक राकेश गोस्वामी,महोबा हमीरपुर के निवर्तमान सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल एवं जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा कर रहे थे।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना